उंगली योगा
पॉवर योगा,
कॉर्पोरेट योगा,....ऐसे एक नवा योगा आया है. उंगली योगा.
यह योगा करनेसे
सबका स्वास्थ्य अपने फिंगरटिप्स पे नाचेगा . ये योगा कैसे करनेका ?
पहिली उंगली है
अंगुठा. यह मजबूत करनेका तो करो “थम्स अप !” किसको ? जैसे हम लायन्स प्रोजेक्टस को
करते है.
दुसरी उंगली है
इंडेक्स फिंगर. ये करो अपनी तरफ, जब किसी काम का क्रेडीट अपनेको लेना है तो, और
करो दुसरो की तरफ जब किसी को दोष देना है या ब्लेम करना है तो !
तिसरी उंगली है
मिडल फिंगर. यह उंगली पर हजबंड अच्छा नाचेगा, नचाव नचाव...गुस्सा आया तो उंगली करो
आडी !
चौथी उंगली है
तिलक लगाने के लिये...दुसरोको और अपनोको.
पांचवी उंगली है
किरंगळी ! ....यह दिखाव और जल्दी जाव....
जो यह उंगली योगा
करेगा उसकी पांचो उन्गलिया घी मे !
---------------------------------