सोमवार, २९ ऑगस्ट, २०१६

भालेराव के सुसंस्कृत जोक्स : ६४

भालेराव के सुसंस्कृत जोक्स : ६४

------------------------------------------- 

 

निर्धनं निधनम् एतयो: द्वयो: तारतम्यविधिमुक्तचेतसाम |

बोधनाय विधिना विनिर्मिता रेफ: एव जयवैजयन्तिका  ||

 

( अर्थात : “निधन” का मतलब धनहीन अथवा मृत्यू. इन दोनो अर्थ के बीच का फरक याने कम जादा रहना ( याने तारतम्य ) समझने के लिये ब्रह्मदेव ने रेफ ( र्फ  ) का निर्माण किया है . जैसे की यह धनहीन के लिये जयपताका ही है . निर्धन लिखते समय यह पताका या रेफ देना पडता है और यह ही इसका निधन ( मृत्यू ) अर्थ से फरक बताता है. गरीबी से मृत्यू अच्छा यह अर्थ स्पष्ट करने की यह लिखने की तरकीब है. निर्धन से निधन अच्छा यह अर्थ “निधन” के ध उपर रेफ देने से निकलता है.).

 

---------------------------- 

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत:

टिप्पणी पोस्ट करा